आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास के सीने में उठा दर्द, अस्पताल में कराया भर्ती

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनके सीने में दर्द उठने की वजह से…

RBI Governor Shaktikanta Das suffered chest pain, admitted to hospital

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनके सीने में दर्द उठने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल वह अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। आरबीआई अधिकारी ने गवर्नर के सेहत को लेकर कहा कि, अब वह ठीक हैं और कोई चिंता की बात नहीं है। आरबीआई इस मामले को लेकर जल्द ही औपचारिक बयान जारी करेगी। मेडिकल बुलेटिन भी जारी होने की संभावना है।

आरबीआई (RBI) के प्रवक्ता ने बताया कि, गैस की शिकायत के चलते गवर्नर शक्तिकांत दास को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि, उकी सेहत में सुधार देखा जा रहा है और 2-3 घंटे में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, घबराने की कोई बात नहीं है। अस्पताल के अधिकारों ने भी कहा इमरजेंसी जैसी कोई बात नहीं है। आरबीआई गवर्नर की सेहत को लेकर जल्द ही औपचारिक बयान जारी करेगा।