राजकोट में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहें तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 445 पर सिमट गई। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 5 रनों के अतिरिक्त बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने के लिए उतरी।
रवि चंद्रन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक विकेट चटकाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरा करने का मुकाम हासिल किया। आर अश्विन ने भारत के लिए अभी तक 98 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 23.92 की औसत से कुल 500 विकेट लिए है। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 2.78 की रही। राजकोट में अश्विन ने जैसे ही इंग्लैंड के खिलाफ एक विकेट चटकाया वैसे ही भारत के लिए टेस्ट में 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है।
इतना ही नहीं बल्कि अश्विन ने 97 टेस्ट में 500 विकेट पूरा करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे और भारत पहले गेंदबाज बने।