सेक्स रैकेट में रवीना टंडन को किया गया गिरफ्तार, अब तक नौ लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

रईसों को हुस्न जाल में फंसाकर मोटी रकम ऐंठने वालों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले में मुख्य आरोपी शिरीष पांडे को…

Raveena Tandon arrested in sex racket, nine people have been arrested so far

रईसों को हुस्न जाल में फंसाकर मोटी रकम ऐंठने वालों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले में मुख्य आरोपी शिरीष पांडे को गिरफ्तार किया गया है और अब इसके बाद रवीना टंडन भी इस मामले में गिरफ्तार की गई है।

आपको पता है कि अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। करीब 1 महीने पहले मुख्य आरोपीय शिरीष पांडे को भी गिरफ्तार किया था जो 5 महीने से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि बलोदा बाजार सेक्स रैकेट हनीट्रैप मामले में पांचवा FIRदर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस में रवीना टंडन, लक्ष्मीकांत केसरवानी और पुष्पमाला फेकर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इस मामले में अहम खुलसे भी किए हैं आपको बता दे की मुख्य आरोपी शिरीष पांडे जेसीसीजे में पूर्व विधायक का प्रतिनिधि भी था सेक्स स्कैंडल और हनिट्रैप मामले को लेकर 2024 में कोतवाली थाने में पहली बार केस दर्ज किया गया था आपको बता दे कि आरोपी पूरे गिरोह के साथ व्यापारियों को फंसाता था।

यह गिरोह करीब 1 साल से बलौदा बाजार इलाके में सक्रिय था, जो फिल्मी स्टाइल में शहर के रहीस और बड़े व्यापारी को अपने जाल में कालगर्ल को उनके पास भेजकर उसकी तस्वीर और वीडियो बना लेते थे, जिसके एवज में ब्लैकमेलिंग कर मोटी रकम वसूल कर लेते थे। लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान करीब चार लोगों ने इस बारे में पुलिस में शिकायत की तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ।