मिशन बचपन ने ​आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बांटा राशन(ration)

ration

ration

अल्मोड़ा: 03 अप्रैल— अल्मोड़ा जिले के रणखिला गांव के आनंद राम ने मिशन बचपन के तहत कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में अपने गांव में निर्धन 10 परिवारों को राशन(ration) वितरित किया।

ration

कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते उन्हें गाॅव के निर्धन परिवारों की चिंता सताने लगी और उन्होंने मिशन बचपन सेवा से जुड़े सोनू गुप्ता, ऑबरॉय, सुमन गोयल, रजी तिवारी,अभय जैन और नितिन वारिकू के साथ मिलकर राशन की व्यवस्था की।


आनंद ने आश्वस्त किया कि जब तक यह संकट टल नहीं जाता तब तक वह इन परिवारों का पूरा ध्यान रखेंगे।वह वर्तमान में नोयडा में रहते हैं उन्होंने नोएडा में भी अपने उत्तराखंड के ही 4 परिवारों को भी राशन की सहायता प्रदान की।

मिशन बचपन के तहत ही वह एनसीआर में अपने पहाड़ी बच्चों को रोजगार प्राप्ति में सहयोग करते आए है, इसके साथ ही उन्होंने अपने गाॅव के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा की भी जिम्मेदारी ली है।