राष्ट्रीय मतदाता दिवस (Rashtrey matdata divas) आज, जाने कैसे एवं कब हुई शुरुआत? पढ़ें पूरी खबर

क्यों मनाया जाता है मतदाता दिवस ? मतदाता दिवस (Rashtrey matdata divas) मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य जन जागरूकता है, ताकि हर व्यक्ति को अपने…

FB IMG 1611539605938

क्यों मनाया जाता है मतदाता दिवस ?

मतदाता दिवस (Rashtrey matdata divas) मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य जन जागरूकता है, ताकि हर व्यक्ति को अपने अधिकार का ज्ञान हो सके और हर एक व्यक्ति अपने इस अधिकार का प्रयोग कर सकें,

Almora- पातलीबगड़ ममरछीना मार्ग में दुग्ध समितियां खोलने की मांग उठी (Demand for opening milk committees)

मतदाता दिवस (Rashtrey matdata divas) मनाए जाने का एक और उद्देश्य है आयोग द्वारा ऐसेेे व्यक्तियों की पहचान करना जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हैै उन सभी व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करना।

कैसे हुई शुरुआत ?

वर्ष 2011 में अपने देश के चुनाव आयोग की स्थापना के 61 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा मतदाता दिवस (Rashtrey matdata divas) की शुरुआत की गई, वर्ष 2021 में भारत वर्ष 11 मतदाता दिवस मना रहा है, इस वर्ष के मतदाता दिवस की थीम है “सभी मतदाता सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक बने”।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/