बच्चों में होने वाली प्रतिकूल घटना से निपटने को तैनात रहेगी रेपिड रिस्पांस टीम, गुरुवार को 1 लाख 55 हजार स्कूली व आंगनबाड़ी बच्चों को खिलाई जायेगी एल्बेंडाजोल

अल्मोड़ा। आठ अगस्त यानि गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर जिले में करीब 1 लाख 55 हजार स्कूली व आंगनबाड़ी…

albenda 1

अल्मोड़ा। आठ अगस्त यानि गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर जिले में करीब 1 लाख 55 हजार स्कूली व आंगनबाड़ी बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जायेगी। दवाई को खिलाने के बाद कई बार उसके प्रतिकूल घटनाएं सामने आती है। जिसको ध्यान में रख जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश के बाद विभाग की ओर से इस बार रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। जिला मुख्यालय समेत प्रत्येक ब्लाक में रिस्पांस टीम मौजूद रहेगी। अगर किसी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में दवाई खिलाने के बाद कोई अवांछनीय घटना या प्रतिकूल स्थिति सामने आती है तो टीम मौके पर रवाना होकर रोकथाम व बच्चों का इलाज करेंगी। प्रत्येक ब्लाक में एक—एक टीम के अलावा जिला मुख्यालय व आस—पास के क्षेत्रों के लिए ​बाल रोग विशेषज्ञों की तीन टीमें गठि​त की गई है। जिला नोडल अधिकारी सविता हयांकी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस का शुभांरभ बुधवार को ​नगर के सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम में होना प्रस्तावित था। लेकिन पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन के कारण सभी रंगारंग सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम रद्द कर दिये गये। इस दौरान केवल स्कूली बच्चों को दवाई खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आठ अगस्त को जिलेभर में 1 से 19 वर्ष तक की आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी। जो बच्चे किसी कारणवश गुरुवार को दवाई खाने से छूट जायेंगे ऐसे बच्चों के लिए आगामी 16 अगस्त की तिथि​ निर्धारित की गई है। इस तिथि​ को ऐसे सभी छूटे हुए बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलायी जायेगी।

रेपिड रिस्पांस टीम में ये रहेंगे तैनात

albenda 1