पीड़िता का आरोप है कि अभिषेक ने उसके साथ दुष्कर्मकिया। होश में आने पर इसका विरोध किया,जिस पर अभिषेक ने शिकायत न कर उससे शादी की बात कही। और आरोप लगाया कि विरोध के बाद 1 अक्टूबर 2017 को हरिद्वार स्थित मंदिर में अभिषेक ने उसके साथ विवाह किया।
बाद में उसे गाजीपुर में रहने की बात की लेकिन 28 सितंबर को अभिषेक के पिता उसे उत्तरकाशी बस स्टेंड छोड़कर चले गए। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष 22 नवंबर को अनूप नाम के व्यक्ति की पुत्री ने फोन कर बताया कि अभिषेक के साथ उसका विवाह हो रहा है। आरोप है कि विरोध करने पर पीड़िता को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद युवती ने राज्यमंत्री रेखा आर्य से मुलाकात की। राज्यमंत्री ने युवती का पीड़ा सुनकर एसपी उत्तरकाशी पंकज भट्ट से बातचीत की। राज्यमंत्री ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इस पर उत्तरकाशी कोतवाली में अभिषेक, अरुण कुमार सिंह और रिद्धिमा सिंह पुत्री अनूप कुमार निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इधर पीड़िता की गुहार पर राज्यमंत्री रेखा आर्या ने पीड़िता की सुरक्षाा और संरक्षण के लिए पुलिस को निर्देश दिए ।
उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….