रानू मंडल को भी हुआ पुष्पा गाने का खुमार, वायरल हुए वीडियो का लोगों ने उड़ाया मजाक, देखिए वीडियो

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा: द राइज (Pushpa The Rise) का खुमार दर्शकों के सिर पर अब भी…

Ranu Mandal dances in Pushpa song

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा: द राइज (Pushpa The Rise) का खुमार दर्शकों के सिर पर अब भी चढ़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर ‘पुष्पा’ के गाने से लेकर डायलॉग्स तक खूब वायरल हो रहे हैं।

ऐसे में अब पुष्पा के गाने श्रीवल्ली पर रानू मंडल का डांस वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर रानू मंडल (Ranu Mondal) का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस में वो श्रीवल्ली पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के देख फैन्स लोट पोट हो गए हैं।

जी हां रातों-रात internet sensational रहीं रानू मंडल को भी ‘पुष्पा: द राइज’ का रंग मिल गया है। उनका एक video social media पर viral हो रहा है। जिसमें वह अल्लू अर्जुन के ‘श्रीवल्ली’ hook step पर dance करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। Video में रानू मंडल ने टी-शर्ट के साथ साड़ी पहनी हुई है।

Background में फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का गाना ‘श्रीवल्ली’ बज रहा है. जिस पर रानू मंडल dance करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। है। Video में वह अपनी चप्पलों की खुली बेल्ट की वजह से डगमगाते हुए भी देखे जा सकते हैं। वह हाथ में डंडा लेकर डांस कर रही हैं।


सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया मजाक


उनके इस video को उनके कुछ fans ने like किया है तो ज्यादातर ने भद्दे comments किए हैं.एक user ने लिखा, “जितनी तेजी से ऊपर गई, उतनी ही तेजी से नीचे भी गई।” रातों-रात मशहूर और रातों-रात गरीब’. तो मैंने एक video देखा और पूछा, ‘क्या चल रहा है?’ एक user ने लिखा ‘रानू मंडल फेमस होने के लिए कुछ भी कर लेंगी’। दूसरों ने लिखा है ‘दीदी तुमसे ना हो पायेगा’। Social media पर जो भी video trend करता है, रानू मंडल उसे जरूर आजमाती हैं। अभी कुछ समय पहले उन्होंने सहदेव दिर्दा का गाना ‘बचपन का प्यार’ रीक्रिएट किया था। उनका वीडियो भी वायरल हुआ था।


कौन है रानू मंडल


बता दें कि रानू मंडल पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर जीविकोपार्जन करती थी। स्टेशन पर कई लोगों ने उन्हें गाते हुए सुना होगा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

एक बार अतींद्र चक्रवर्ती नाम का एक युवक वहां से गुजर रहा था, जब उसने रानू की आवाज सुनी तो वह वहीं रुक गया। उन्होंने रानू मंडल का गाना गाते हुए एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया, जिसके बाद वह स्टार बन गईं। वह साइनिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ में बतौर गेस्ट पहुंचीं, जहां उन्होंने परफॉर्म किया। इस गाने को शो के जज हिमेश रेशमिया, अलका याज्ञनिक और जावेद अली के खिलाफ गाया गया था। जिसके बाद हिमेश रेशमिया ने उन्हें ब्रेक दिया और कुछ गाने भी रिकॉर्ड किए।