बागेश्वर उप चुनाव से पूर्व कांग्रेस के रंजीत दास (Ranjit Das) हुए भाजपा के

Congress’s Ranjit Das joins BJP before Bageshwar by-election देहरादून/ बागेश्वर- बागेश्वर उपचुनाव से पहले बीजेपी ने कॉग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए वहां से 2022…

Screenshot 2023 0812 153008

Congress’s Ranjit Das joins BJP before Bageshwar by-election

देहरादून/ बागेश्वर- बागेश्वर उपचुनाव से पहले बीजेपी ने कॉग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए वहां से 2022 में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रंजीत दास(Ranjit Das) को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।


देहरादून में उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मुख बीजेपी
की सदस्यता ली।


हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी ने कॉग्रेस से आगे बढ़ते हुए बाजी मारने का काम किया। वहीं कांग्रेस अभी तक अपने नाम फाइनल नहीं कर पाई लेकिन बीजेपी ने जहां अपने नाम सेंट्रल कमेटी को भेज दिए तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के ही घर में सेंध लगाकर कांग्रेस को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर वह किसे अब चुनावी मैदान में उतारेंगे। रणजीत दास (Ranjit Das)ने 2022 का चुनाव कांग्रेस से लड़ा था , उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर ही पालिकाध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा था।


इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रंजीत दास ने कांग्रेस से व्यथित होकर बीजेपी की नीतियों को सराहते हुए भाजपा का दामन थामा है और उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पार्टी पूरा सम्मान देगी। रंजीत दास (Ranjit Das)ने सदस्यता लेने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद अदा किया और कहा कि पार्टियों उन्हे जो भी जिम्मेदारी देगी वह उन जिम्मेदारियों का पूरा पालन करेगें। उन्होंने कहा कि आत्मसम्मान पर जब बात आ जाती है तो प्रतिकार किया ही जाता है।