रंजना होटल परिसर में खुला पेस्टलस का शोरूम

अल्मोड़ा। दशहरे के मौके पर यहा रंजना होटल परिसर में पेस्टलस का शोरूम खुल गया है। शोरूम का उदघाटन डॉ निशा पाण्डे ने किया। शोरूम…

IMG 20181019 WA0070
अल्मोड़ा। दशहरे के मौके पर यहा रंजना होटल परिसर में पेस्टलस का शोरूम खुल गया है। शोरूम का उदघाटन डॉ निशा पाण्डे ने किया। शोरूम के संचालक प्रतीक मेहरा ने बताया कि उनके शोरूम में लिबाज, आईविशर, सौजन्या सहित नामी गिरामी ब्रांड के रेडीमेड गारमेंट उपलब्ध है। शोरूम का उदघाटन हरगोविन्द पंत जिला ​चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक निशा पाण्डे ने किया।

pastels

शोरूम में जैकेट्स, वूलन क्लाथ, वूलन स्टाल्स, पश्मीणा, लेडीज एंड जेंटस गारमेंट की सभी वैरायटी उपलब्ध रहेगी।
उदघाटन के मौके पर डॉ जेसी पाण्डे, डॉ जेसी दुर्गापाल, पूर्व चीफ फार्मासिस्ट सीएस मेहरा, एनएस राणा, बीएस मनकोटी आदि मौजूद रहे।