Ranikhet: प्राथमिक विद्यालय खिरखेत के वार्षिकोत्सव में हुए विविध कार्यक्रम

Ranikhet: Various programs organized in the annual festival of primary school Khirkhet रानीखेत, 04 अप्रैल 2022- ताड़ीखेत विकासखंड के राप्रावि खिरखेत का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम…

Ranikhet: Various programs organized in the annual festival of primary school Khirkhet

रानीखेत, 04 अप्रैल 2022- ताड़ीखेत विकासखंड के राप्रावि खिरखेत का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।


इस मौके पर एसबीआई चिलियानौला की शाखा प्रबंधक मोनिका भट्टाचार्य ने बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के मेधावी व अन्य गतिविधि में सफल रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।

Ranikhet
Ranikhet

शनिवार को सम्पन्न हुए वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में स्कूली बच्चों से निष्ठा, लग्न व कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की सराहना की ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय के मेधावी बच्चों के साथ ही अन्य गतिविधि के सफल छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।


कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग नवाचारी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

समापन अवसर पर प्रधानाध्यापिका सुश्री इमराना परवान ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत की और उन्होंने क्षेत्रीय जनता से विद्यालय में बच्चों के शत प्रतिशत नामोकन एवं स्कूल चलो अभियान पर विशेष जोर दिया ।


इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।