बधाई- रानीखेत की दो शिक्षिकाओं को मिला शैलेश मटियानी पुरस्कार,क्षेत्र में हर्ष का माहौल

रानीखेत की दो शिक्षिकाओं को मिला शैलेश मटियानी पुरस्कार,क्षेत्र में हर्ष का माहौल

Life Certificate
IMG 20200202 WA0037

रानीखेत सहयोगी- ताड़ीखेत विकास खंड की दो शिक्षिकाओं को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार मिलने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है.


बताते चलें कि नगर के राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या नीलम नेगी व राप्रावि खिरखेत की प्रधानाध्यापिका इमराना परवीन शामिल हैं.

IMG 20200202 WA0038


पुरस्कार हेतु नीलम नेगी का चयन 2015 में व इमराना परवीन का चयन 2017 में हुआ था.
दोनों शिक्षिकाओं को विगत दिनों देहरादून में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा पुरस्कृत किया गया.

देहरादून में विगत दिनों आयोजित  शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित होने के उपरांत वापस गृह क्षेत्र पहुंची ताड़ीखेत विख अंतर्गत राप्रावि खिरखेत की प्रधानाध्यापिका इमराना परवीन पुरस्कार मिलने पर बेहद खुश हैं.

उन्होंने बताया कि पुरस्कार हेतू उसका चयन 2017 में हुआ था.विगत 29 जनवरी को देहरादून रायपुर स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा उन्हें शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 5 सितंबर 2016 में उन्हें गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड भी मिल चुका है. उन्होंने सभी लोगों से उपलब्धिता भरे कार्य करने का आह्वान किया तथा कहा कि छोटे स्तर पर भी बड़े काम होते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में इमराना द्वारा किए गए कार्यों में मुख्यतः स्कूली बच्चों को निशुल्क ट्रैक शूट वितरण, निजी वाहन से स्कूली बच्चो को उनके गांव से लाना व ले जाना, अपने खर्चे से स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा व अंग्रेजी शिक्षक की व्यवस्था आदि है. वही विद्यालय में साफ सफाई व पानी की व्यवस्था तथा समय समय पर एनसीसी व खेल गतिविधियां कराई जाती है.अपने प्रयासों से वर्ष 2017 में उन्होंने विद्यालय का शताब्दी समारोह आयोजित कर एक अलग पहचान दिलाई. इनके अलावा भी इमराना द्वारा अनेक उपलब्धि भरे कार्य किए गए हैं. वर्तमान में विद्यालय में 42 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। वही

नगर के राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य नीलम नेगी को भी देहरादून में विगत दिनों आयोजित सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार हेतु उनका चयन 2015 में हुआ था।
शिक्षिकाओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करने वालों में खंड शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष किशोर जोशी, ब्लाक अध्यक्ष हरीश फुलोरिया, प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश जोशी, जूनियर शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति साह, पूर्व ब्लाक समन्वयक सुंदर जोशी सहित अनेक शिक्षक, परिचित व शुभाकांक्षी शामिल हैं.