रानीखेत, 23 जून 2021- रानीखेत तहसील के ब्लाँक ताडी़खेत के ग्राम चमड़खान में एक बुजुर्ग महिला के ऊपर विशाल पेड़ गिरने से उनकी मौत (death)हो गई। राजस्व पुलिस ने पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
बताया जा रहा रहा है महिला क्षेत्र के निकट पस्तौडा़ ग्राम की रहने वाली थी और वह अपनी बहू व पोती के साथ चमड़खान ग्वेल देवता मंदिर में पूजा करने के लिए आई थी।
मिली जानकारी के अनुसार ताड़ीखेत विख क्षेत्रांतर्गत ग्राम पस्तौड़ावार निवासी राधा देवी 84 पत्नी स्व. शेर सिंह अपनी बहू और पोती के साथ चमड़खान गोलू देवता मंदिर में बुधवार को पूजा-पाठ के लिए आई हुई थी।
पूजा उपरांत वापस लौटते समय दिन में लगभग साढे ग्यारह बजे बहू और पोती मंदिर के निकट स्थित दुकान में सामान लेने गये और राधा देवी दुकान के पास उनका इंतजार करने लगी।
इसी दौरान चीड़ का एक विशाल पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गया, और राधा देवी उसकी चपेट में आ गई। वृद्धा के ऊपर पेड़ गिरने से आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन तब तक वह दम तोड़ (death)चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक प्रदीप बिजल्वाण टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।