पंगा फिल्म में नजर आयेंगी रानीखेत की शिक्षिका यशोदा, यह भूमिका निभा रही हैं

पंगा फिल्म में नजर आयेंगी रानीखेत की शिक्षिका यशोदा, यह भूमिका निभा रही हैं

निर्देशक अश्विनी अय्यर की कबड्डी खेल पर आधारित फिल्म है पंगा

रानीखेत सहयोगी :- ताड़ीखेत ब्लाँक अंतर्गत राजूहा पौड़ा कोठार की व्यायाम शिक्षिका यशोदा कांडपाल फिल्म निर्देशक अश्विनी अय्यर द्वारा कबड्डी खेल पर आधारित बनायी गयी पंगा फिल्म मे सिने अभिनेत्री कंगना रनोत के साथ  नजर आयेंगी।

फिल्म में उन्होंने रैफरी की भूमिका अदा की है तथा फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। यशोदा कबड्डी खेल की राष्ट्रीय निर्णायक है तथा उनके नेतृत्व में स्कूली बच्चे कई बार कबड्ड़ी की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर चुके है। 


    शिक्षिका यशोदा कांडपाल ने बताया कि फिल्म निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा कबड्डी खेल पर आधारित बनायी गयी फिल्म पंगा मे बतौर रैफरी उसका चयन फिल्म निर्माता कम्पनी द्वारा फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष से रैफरीयो की मांग के आधार पर हुआ है और उत्तराखंड राज्य से वे एकमात्र रैफरी है। उन्होंने बताया कि मुम्बई में 30 जून से 15 जुलाई तक चली शूटिंग में बतौर रैफरी  उसने प्रतिभाग किया तथा फिल्म मे अभिनेत्री कंगना रनोत, जस्सी गिल, नीना गुप्ता, ऋचा चड्ढा जैसे कलाकार हैं।  उन्होंने बताया वह ताड़ीखेत ब्लाक के राजूहा पौड़ा कोठार मे व्यायाम शिक्षिका के साथ ही कबड्ड़ी की राष्ट्रीय निर्णायक है तथा उनके नेतृत्व में स्कूली बच्चे 2011 से कई बार कबड्ड़ी  राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके है। । यशोदा के पति तपेश कांडपाल जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत मे कार्यरत है।इधर यशोदा की अदाकारी को लेकर क्षेत्रवासी बेहद खुश हैं।
               

24 जनवरी को हो रही है फिल्म पंगा रिलीज

  यशोदा कांडपाल ने बताया कि फिल्म पंगा 24 जनवरी को रिलीज हो रही है तथा उसका ट्रेलर जारी हो चुका है।