वेलडन :- सुपर से भी ऊपर है यह शिक्षिका, नेशनल मास्टर गेम्स में अल्मोड़ा की इस शिक्षिका ने जीता गोल्ड,अब खेलेंगी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्द्धा

राजकीय जूनियर हाईस्कूल पौढ़ा कोठार की शिक्षिका यशोदा ने जीता स्वर्ण पदक रानीखेत से वरिष्ठ सहयोगी| देहरादून में चल रहे नेशनल मास्टर गेम्स में विकास…

IMG 20190227 WA0196

राजकीय जूनियर हाईस्कूल पौढ़ा कोठार की शिक्षिका यशोदा ने जीता स्वर्ण पदक

रानीखेत से वरिष्ठ सहयोगी| देहरादून में चल रहे नेशनल मास्टर गेम्स में विकास खंड ताडीखेत के राजूहाई स्कूल पौढ़ा कोठार की व्यायाम शिक्षिका यशोदा काण्डपाल ने उॅची कूद में स्वर्ण पदक व रिले रेस में सिल्वर मैडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक करन माहरा सहित अनेक लोगो ने हर्ष व्यक्त किया हैं। यशोदा अगस्त माह में इटली में होने वाली अंतर राष्ट्रीय प्रतियोगीता में प्रतिभाग करेंगीं।


नेशनल मास्टर गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के उपरांत देहरादून से जानकारी देते ताडीखेत राजूहाई स्कूल पौढ़ा कोठार की व्यायाम शिक्षिका यशोदा काण्डपाल ने बताया कि देहरादून में 24 फरवरी से 2 मार्च तक सात दिवशीय नेशनल मास्टर गेम्स 2019 प्रतियोगीता जारी है। जिसमें देश के लगभग दो हजार खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं ओर प्रतियोगीता में वे भी प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होने बताया कि प्रतियोगीता के उॅची कुद में उसने स्वर्ण पदक हासिल करने के साथ ही रिले रेस में सिल्वर मैडल जीता हैं। साथ ही बताया कि प्रतियोगिता 2 मार्च तक चलेगी तथा अगस्त माह में इटली में होने वाली अंतर राष्ट्रीय प्रतियोगीता में वे प्रतिभाग करेंगीं। उन्होने बताया कि वे अल्मोडा जनपद अंर्तगत विख ताडीखेत के राजूहाई स्कूल पौढा कोठार में व्यायाम शिक्षिका पद पर हैं।


उधर यशोदा इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष की लहर हैं तथा क्षेत्रीय विधायक करन माहरा, खण्ड शिक्षाधिकारी गितिका जोशी,ब्लाक समन्वयक सुन्दर जोशी,विद्यालय प्रधानाध्यापक कुन्दन राम, जीवन राम, अमित शर्मा, मनोज बिष्ट, सहित अनेक लोगो ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विदित हो शिक्षिका यशोदा काण्डपाल के संरक्षण में राजूहाई स्कूल पौढा कोठार के कई छात्र छात्रायें वर्ष 2013 से 2018 तक सब जुनियर कबडडी की राष्ट्रीय प्रतियोगीता में प्रतिभाग कर चुके है।