ranikhet sena bharti: Covid-19 ki negtive report dikhane par hi entry
अल्मोड़ा, 21 दिसंबर 2020
कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर, रानीखेत के सोमनाथ ग्राउंड में आगामी 24 फरवरी से शुरू होने वाली सेना भर्ती रैली (ranikhet sena bharti) में अभ्यर्थियों को को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही एंट्री मिलेगी। बिना रिपोर्ट वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
सेना भर्ती निदेशक कर्नल बीएस चिकारा ने बताया कि रानीखेत के सोमनाथ मैदान में 24 फरवरी से 10 मार्च 2021 तक सेना भर्ती रैली (ranikhet sena bharti) आयोजित की जा रही है। सेना भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
अल्मोड़ा दुग्ध संघ(Almora Dugdh sangh) में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, नए प्रबंधक की तैनाती पर उठाए सवाल
उन्होंने बताया कि इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा आनलाईन वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर 30 जनवरी, 2021 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
कर्नल बीएस चिकारा ने भर्ती में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों से अपील कि है कि वे दलालों से सावधान रहें। किसी के बहकावे में न आए।
चौखुटिया (Chaukhutia)के तुषार नौसेना में बने अफसर
कर्नल चिकारा ने बताया कि भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 से पीड़ित न होने का प्रमाण-पत्र दिखाये जाने पर ही भर्ती मैदान में प्रवेश करने दिया जायेगा।