shishu-mandir

रानीखेत के वाहन स्वामियों को राहत, नगर में खुला प्रदूषण जांच केन्द्र

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
IMG 20200117 WA0006
Screenshot-5

रानीखेत सहयोगी- रानीखेत नगर में उपमंडल का पहला वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खुल गया है. विधायक करन महरा ने इस केन्द्र का उद्घाटन किया.

new-modern
gyan-vigyan

प्रदूषण जांच केन्द्र खुलने से रानीखेत सहित पूरे क्षेत्र के वाहन संचालकों को काफी राहत मिलेगी.रानीखेत सहित आस-पास के लोगों को अब अन्यत्र नहीं जाना पडेगा.

 

 नगर के स्टेट बैंक के निकट रानीखेत वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करते क्षेत्रीय करन माहरा ने कहा कि रानीखेत मे वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खुलने से लोगों को भारी राहत मिलेगी.


उन्होंने कहा रानीखेत में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र नहीं होने के कारण नगर सहित उपमंडल क्षेत्र के वाहन स्वामियों को अपने वाहनों के प्रदूषण जांच हेतु अल्मोड़ा, हल्द्वानी आदि स्थानों में जाना पड़ता था. इससे पूर्व उन्होंने केंद्र स्वामी के साथ वाहन  प्रदूषण जांच केंद्र में पूजा अर्चना की. केंद्र स्वामी अजय बबली ने सभी का आभार व्यक्त किया.


      इस अवसर पर टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शंकर ठाकुर, कश्मीर लाल अग्रवाल, सुंदर गोयल, मनोज कुमार, सोनू सिद्दीकी, गोपाल देव, रमेश जोशी सहित अनेक लोग थे.