Ranikhet- रानीखेत रेंज की गनियाघोली बीट में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

रानीखेत। अल्मोड़ा वन प्रभाग के रानीखेत रेंज के अन्तर्गत गनियाघोली बीट में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर…

news

रानीखेत। अल्मोड़ा वन प्रभाग के रानीखेत रेंज के अन्तर्गत गनियाघोली बीट में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर गनिवाघोली बीट के कक्ष सं० 1 के 10 हैक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण कार्य की शुरुआत की गई । हरियाली महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल के द्वारा पौध रोपण कर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया ।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी , अल्मोड़ा वन प्रभाग , प्रभागीय वनाधिकारी , भूमि संरक्षण वन प्रभाग , रानीखेत , एसएस बी ० रानीखेत के कमाण्डेन्ट , उपजिलाधिकारी , रानीखेत , मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद् रानीखेत , उप प्रभागीय वनाधिकारी रानीखेत , वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत के अतिरिक्त रानीखते रेंज के वन कर्मियों तथा भूमि संरक्षण वन प्रभाग के वन कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर वृक्षारोपण स्थल में अखरोट , दाडिम , तिमिल , मेहल , आंवला , खड़िक , बेडू , बांज , देवदार काफल , उतीस , तेजपत्ता , अंगू इत्यादि प्रजाति के पौध का रोपण किया गया। ‘ “आजादी के अमृत महोत्सव “कार्यक्रम पूरे देशभर में मनाया जा रहा है । उत्तराखण्ड राज्य में इस महोत्सव में वृक्षारोपण कार्य के लिए रानीखेत का चयन किया गया है । जिसका विभागीय वेबसाइड पर सीधा प्रसारण भी किया गया।

कार्यक्रम में स्थानीय विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं एवं अध्यापको द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में इंटर कालेज देवलीखेत , नेशनल इ० कॉलेज रानीखेत, मिशन इंटर का० ,कैन्ट वीरशिवा इंटर कालेज, रा० उ० मा० वि० चिलियानौला , रा० बा० इंटर का० ताड़ीखेत , जवाहर नवोदय ताड़ीखेत , आर्मी स्कूल , सिटी माउन्टेशरी , भिभु मंदिर ताडीखेत के लगभग 150 बच्चों द्वारा भाग लिया गया ।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्ति, छात्र छात्राओं , पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवान व अधिकारी , आर्मी के जवान , वन विभाग के अधिकारी , कर्मचारियों द्वारा पौधारोण के दौरान प्रकृति संरक्षण व वृक्षों की देखभाल का संकल्प लिया गया ।