नानीसार स्कूल के गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जंगल में मिला शव

रानीखेत सहयोगी :- नानीसार डीडा में तीन साल पूर्व चर्चाओं में आए एक स्कूल के निर्माणाधीन परिसर में गार्ड का काम करने वाले व्यक्ति का…

रानीखेत सहयोगी :- नानीसार डीडा में तीन साल पूर्व चर्चाओं में आए एक स्कूल के निर्माणाधीन परिसर में गार्ड का काम करने वाले व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई , मृतक इस परिसर में मजदूर व गार्ड का काम करता था, उसका शव नानीसार के इस निर्माणाधीन परिसर से लगे जंगल में मिला |
मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
सोमवार को स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस को सूचना दी कि वह वह व्यक्ति अपने कमरे में नहीं है लेकिन दिन में लोगों ने जगंल में इस व्यक्ति के पड़े होने की सूचना दी, सूचना के बाद पहुंचे राजस्व पुलिस के उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट व नितिन जिरवान मौके पर पहुंचे, पटवारी बिष्ट ने बताया कि जंगल में कुलदीप सिंह पुत्र टीका सिंह निवासी चौबटिया देवलीगांव का शव बरामद हुआ, उसके मुंह से झाग निकल रहा था और समीप ही कीटनाशक की सीसी रखी थी | उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परिसर के कर्मचारी ने बताया कि मृतक परिसर में गार्ड व मजदूरी का काम करता था |उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट से ही चल पाएगा |