Ranikhet – विधायक नैनवाल(MLA Nainwal) ने राजकीय चिकित्सालय का किया निरीक्षण

Ranikhet – MLA Nainwal inspected the government hospital रानीखेत, 14 सितंबर 2022- विधायक प्रमोद नैनवाल (MLA Nainwal)ने बुधवार को नगर के गोविंद सिंह माहरा राजकीय…

News

Ranikhet – MLA Nainwal inspected the government hospital

रानीखेत, 14 सितंबर 2022- विधायक प्रमोद नैनवाल (MLA Nainwal)ने बुधवार को नगर के गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने चिकिसालय की विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लेते हुए सीएमएस डॉ. केके पांडे को चिकित्सालय में रोगियों को हर संभव उचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान विधायक प्रमोद नैनवाल(MLA Nainwal) ने वार्डों में भर्ती रोगियों का हाल-चाल जाना और उनसे मिल रही सुविधाओं की बारे में चर्चा की। इसी के साथ उन्होंने चिकित्सालय की साफ़ सफ़ाई,ओपीडी व अल्ट्रासाउंड आदि का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने सीएमएस डॉ. केके पांडे को चिकित्सालय में साफ़ सफ़ाई सहित अन्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने, मरीजों को उचित सुविधाएं देने के साथ ही अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चिकित्सालय सीएमएस डॉ. पांडे ने बताया कि निरीक्षक के दौरान उन्होंने विधायक प्रमोद नैनवाल (MLA Nainwal)से चिकित्सालय में एनआईसीयू की स्थापना व आईसीयू स्टाफ व कर्मचारियों के आवास व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने अपने स्तर से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

  चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान विधायक प्रमोद नैनवाल के साथ दीप भगत, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी,  व्यापार मंडल पूर्व महासचिव हर्षवर्धन पंत, सीएमएस डा. केके पांडे, डा. डीएस नेगी, डा. एसके दिक्षित, डा. बीके गढकोटी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
                   

विधायक प्रमोद नैनवाल ने बुधवार को नगर की बाजार में जनसमपर्क कर लोगों का हाल चाल जाना। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें अनेक समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।