रानीखेत सहयोगी-: कालू सय्यद बाबा की मजार में उर्स मुबारक जारी हैं तथा बाबा में आस्था रखने वालो का उनके दरबार में आने वालो का क्रम जारी है। इससे पूर्व दिवस शुक्रवार की देर रात्रि तक चले कब्बाली कार्यक्रम में देश के अनेक प्रांतो से आये कब्बालो ने अपनी प्रस्तुती से लोगो को बॉधे रखा। हजरत शाह कालू सय्यद बाबा की मजार में उर्स कमेटी के तत्वाधान में चल रहे 45वे उर्स मुबारक के अवसर पर चौथे दिवस शनिवार को बाबा के दरबार में लोगो की भारी भीड रही तथा खादीमो द्वारा बाबा की मजार में चादर चढाई गयी। कार्यक्रम स्थल के मध्य मेले में लोगो द्वारा जमकर खरीददारी की गयीं इससे पूर्व दिवस शुक्रवार की देर रात्री तक चले कब्बाली कार्यक्रम मे जयपुर राजस्थान से आयी अनबर हुसैन न्याजी पार्टी ने बाबा की याद में अनेक कलाम पेश किया वही दिल्ली की रिहान अली एण्ड पार्टी ने बाबा को याद करते कहा कि तेरे रहमतो का दरिया सरे आम चल रहा है। इसी के साथ रामपुर उप्र की दानीश मोनिश एण्ड पार्टी व नैनीताल की पगडी बंद पार्टी अब्दुल अजीज ने अपनी प्रस्तुती पेश कर लोगो को देर रात्री तक बॉधे रखा। कार्यक्रम का संचालन ऑल इंडिया रेडियो के आदिल रामपुरी ने किया।
इस अवसर पर उर्स प्रबंधक खादिम मोहसिन खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
रानीखेत में कालू सय्यद बाबा की मजार में उर्स मुबारक मची है कब्बालियों की धूम
रानीखेत सहयोगी-: कालू सय्यद बाबा की मजार में उर्स मुबारक जारी हैं तथा बाबा में आस्था रखने वालो का उनके दरबार में आने वालो का…