कुमाऊ रेंजिमेंटल सेन्टर में मनाया गया सेना दिवस,अमर शहीदों को युद्व स्मारक में रीत चढाकर दी गयी श्रद्धांजलि

रानीखेत सहयोगी:- कुमाऊँ रेजिमेन्टल सेंटर रानीखेत में 71वां सेना दिवस मनाया गया। इस मौके पर भारतीय सेना के शहीदों को सोमनाथ मैदान स्थित युद्व स्मारक…

IMG 20190115 WA0020

रानीखेत सहयोगी:- कुमाऊँ रेजिमेन्टल सेंटर रानीखेत में 71वां सेना दिवस मनाया गया। इस मौके पर भारतीय सेना के शहीदों को सोमनाथ मैदान स्थित युद्व स्मारक पर रीत चडा़कर कर श्रद्वाजंलि अर्पित की गयी।
केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर गोविंद सिंह राठौर, ने रानीखेत कैंन्ट के सभी रैंको की ओर से रीत अर्पित की।
कुमाऊ रेंजिमेंटल सेन्टर रानीखेत में सेना दिवस दिवस के अवसर पर मंगलवार को सोमनाथ मैदान स्थित युद्व स्मारक पर केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौड़ ने रानीखेत कैंन्ट के सभी रैंको की ओर से रीत चडा़कर कर श्रद्वांजलि अर्पित की गयी। साथ ही पूर्व ले. जनरल एमसी भण्डारी सहित अनेक सैन्य अधिकारीयो ने भी शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किये।
इस अवसर पर सेवारत सहित अनेक सेवानिर्वित सैन्य अधिकारी उपस्थित थे।