बाल कलाकारों की कला प्रदर्शन से कृष्ण की नगरी में परिवर्तित हुआ रानीखेत

रानीखेत सहयोगी- नगर में जन्माष्टमी पर्व से डोला विसर्जन तक रात्रि में बनने वाली मनमोहक सजीव झाकियो का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। बाल…

रानीखेत सहयोगी- नगर में जन्माष्टमी पर्व से डोला विसर्जन तक रात्रि में बनने वाली मनमोहक सजीव झाकियो का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। बाल कलाकारो द्वारा भगवान श्री कृष्ण सहित अन्य देवी देवताओ की बनायी गयी झाकियो को देखने के लिये लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम का समापन रविवार को विशाल डोले के साथ समपन्न होगा।
नगर मे जन्माष्टमी पर्व के चलते दूसरे दिवस शुक्रवार की देर रात्रि को बाल कलाकारो ने भगवान श्री कृष्ण व अन्य देवी देवताओ के जीवन पर आधारित मनमोहक सजीव झाकियों का प्रदर्शषन कर नगर को भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा का रुप दिया। नगर के जरुरी बाजार, शिव मंदिर मार्ग सहित अनेक स्थाने में जय भोले, प्रभु, चेतना, महादेव, राधा कृष्ण क्लब सहित अनेक क्लबो द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओ को तथा अन्य देवी देवताओं की सजीव झाकियों को दिखाया गया। जिसे लोगों द्वारा सराहा गया।