अब अल्मोड़ा में यहां पकड़ा गया गांजा, एक कुंतल के करीब गांजे को दो वाहनों में ला रहे थे तस्कर

रानीखेत सहयोगी :- कोतवाली रानीखेत पुलिस टीम ने घिघांरीखाल तिराहा रानीखेत में वाहन चैकिंग के दौरान चौखुटिया की ओर से आ रहे स्विफट डिजायर कार…

IMG 20190203 WA0056

रानीखेत सहयोगी :- कोतवाली रानीखेत पुलिस टीम ने घिघांरीखाल तिराहा रानीखेत में वाहन चैकिंग के दौरान चौखुटिया की ओर से आ रहे स्विफट डिजायर कार यूपी32 एफ ए 4647 को चैक करने पर वाहन चालक सर्वेश कुमार मिश्रा पुत्र सुरेश मिश्रा निवासी आजादनगर माल मलिहाबाद थाना माल जनपद लखनऊ उप्र0 के कब्जे से 37.700 किलोग्राम गांजा तथा फोर्ड कार यूपी14 एक्यू 9880 के चालक मौहम्मद अकील पुत्र मौ0 शकील निवासी आजादनगर माल मलिहाबाद थाना माल जिला लखनऊ उप्र0 के कब्जे से 39.550 किलोग्राम गांजा कुल 77.250 किलोग्राम गांजा (कीमत 387000 रूपये) बरामद कर कोतवाली रानीखेत में मु0अ0सं0-02/19 धारा 20/22/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत नारायण सिंह ने बताया की रानीखेत पुलिस द्वारा अचानक घिघांरीखाल पर वाहन चैकिंग के दौरान चौखुटिया की ओर से आ रही दो कार को चैक करने पर 77.250 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त दोनों कारों को सीज किया गया है।