कदली वृक्ष आमंत्रण के साथ शुरु होगा कार्यक्रम
समापन अवसर पर आठ सितम्बर को नगर में निकाली जायेगी माता की भव्य शोभा यात्रा
नन्दादेवी महोत्सव समिती अध्यक्ष हरीश लाल साह ने जानकारी देते बताया की नगर में 129वें नंदादेवी महोत्सव का आयोजन तीन से आठ सितम्बर तक होगा। जिस हेतू तैयारिया जोर शोर से जारी है। उन्होने बताया कि छः दिवशीय कार्यक्रम में तीन सितम्बर को माता की मूर्ति निर्माण हेतू कदली वृक्ष आमंत्रण यात्रा बैण्ड बाजे के साथ मंदिर परिसर से शुरु होकर रायस्टेट माधवानंद निवास पहुॅचेगी और वहा पुजा अर्चना उपरांत वृक्ष को नगर में भ्रमण के बाद मंदिर परिसर में स्थापित किया जायेगा। साथ ही बताया कि तीन से पॉच सितम्बर तक माता की मुर्ति का निर्माण किया जायेगा तथा छः सितम्बर को ब्रहममुहूर्त में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। तत्परांत श्रद्वालुओं द्वारा आठ सितम्बर की प्रातः तक माता के दर्शन व पुजा अर्चना की जा सकेगी। इस दौरान समिति के तत्वाधान में मंदिर परिसर में धार्मिक कर्मकाण्डो के आयोजनो के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेंगा तथा समारोह के मध्य महिलाओ, युवाओं व बच्चो की अनेक खेल प्रतियोगीताये आयोजित होंगीं। साथ ही बताया कि समापन अवसर पर आठ सितम्बर को माता की भव्य शोभा यात्रा का डोला नगर में निकाला जायेगा और मूर्ति विसर्जन के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा। उन्होने सभी श्रद्वालुओ से अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की।