रानीखेत में खाद्य विभाग की टीम ने नगर में दुकानो का किया औचक निरीक्षण,दो दुकाने से लिये सैंपल

रानीखेत सहयोगी। खाद्य सुरक्षा विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को नगर में खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षक किया।…

dukan

रानीखेत सहयोगी। खाद्य सुरक्षा विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को नगर में खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षक किया। इस दौरान टीम द्वारा अलग अलग दो दुकानो से खाद्य सामान के नमूने लिये गये। साथ ही टीम द्वारा दुकानदारों को आवश्यक दिशा भी निर्देश दिये। टीम के औचक निरीक्षण से व्यापारीयो में हडकम्प मच गया।
खाद्य विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एएस रावत व प्रभारी नायब तहसीलदार हेमंत सिह मेहरा के नेतृत्व में नगर में लगभग दो दर्जन प्रतिष्ठानो का औचक निरीक्षक किया गया। टीम द्वारा होटल, फल,सब्जी विक्रेताओं व परचुनो की दुकानो में बिक रही खाद्य सामग्री का गहनता से निरीक्षण करने के साथ ही व्यवसायियों के खाद्य लाइसेंस भी चैक किए गये तथा अलग अलग दो दुकानो से खाद्य सामग्री के नमूने लिये गये। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एएस रावत ने बताया कि जिलाधिकारी अल्मोडा के दिशा निर्देशन पर रानीखेत नगर में खाद्य सामग्री विक्रेताओ की दुकानो का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कई दुकानो में एक्सपायरी सामान पाये जाने पर उसे मौके पर नष्ट किया गया तथा दुकानदारो से एक्सपायरी सामान ना बेचने व होटल, फल सब्जी विक्रताओं को अपनी दुकानो के आस पास साफ सफाई व डस्ट विन रखने तथा सडा गला सामान ना बेचने के सख्त निर्देश दिये गये। साथ ही उन्होने बताया कि जिन दुकानदारो के पास खाद्य लाईसेंस नही बने है वे सीएससी सेंटर से रजिस्टेशन कर अपने लाईसेंस बना ले। उन्होने बताया अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अलग अलग दो दुकानो से तेल व सेरेलेक का सैम्पल लिये गये तथा जिन दुकानदारो के पास खाद्य लाईसेंस नही पाये गये, उन्हे नोटिस जारी किया जायेगा।

संयुक्त निरीक्षण टीम खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह, उप राजस्व निरीक्षक एमएस रावत आदि मौजूद रहे।