पर्यटक नगरी रानीखेत सहित आस पास का क्षेत्र कडाके की ठंड की चपेट में

रानीखेत-: पर्यटक नगरी रानीखेत सहित आस पास के क्षेत्र में कडाके की ठंड जारी हैं। बुद्ववार को आसमान में घंघोर घटा छाये रहने के साथ…

IMG 20190220 WA0094

रानीखेत-: पर्यटक नगरी रानीखेत सहित आस पास के क्षेत्र में कडाके की ठंड जारी हैं। बुद्ववार को आसमान में घंघोर घटा छाये रहने के साथ ही यहा से दिखने वाली हिमालय की चोटीयो सहित समूचे क्षेत्र में धुंध छायी रही। बर्फीली व सर्द हवाओ के चलने से समुचे ईलाको मे तापमान मे आयी भारी गिरावट के बाद कडाके की ठंड जारी हैं। क्षेत्र के मालरोड चौबटिया, कालीका, घिंघारीखाल, गनियाद्योली, चिलियानौला, ताडीखेत सहित अन्य स्थानो में पड रही हाड कपाने वाली ठंड से लोगो को भारी परेषानी का सामना करना पड रहा है। ठंड से बचने के लिये पर्यटको सहित लोगो द्वारा गर्म वस्त्रो व अलाव का सहारा लिया जा रहा हैं