निकाय चुनाव, चिलियानौला, निर्दलीय प्रत्याशी ने कब्जाई सीट

भाजपा प्रत्याशी रही दूसरे नंबर पर रानीखेत सहयोगी-: चिलियानौला नगर पालिका के पहले अध्यक्ष बनने का मौका निर्दलीय को मिला है| भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय…

भाजपा प्रत्याशी रही दूसरे नंबर पर

रानीखेत सहयोगी-: चिलियानौला नगर पालिका के पहले अध्यक्ष बनने का मौका निर्दलीय को मिला है| भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को गृह क्षेत्र में जूरदस्त झटका लगा है| यहां कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी खड़ा नहीं करने के बाबजूद भाजपा प्रत्याशी विमला देवी को हार का सामना करना पड़ा| निर्दलीय कल्पना देवी ने 521 वोट हासिल कर भाजपा प्रत्याशी विमला को 109 मतों से पराजित किया| जीत का अंतर 109 वोच का रहा|
विमला को 514, निर्दलीय दीप चंद्राकला को 212, दीपा देवा को 92, बसंती देवी को 28, आनंदी को 18 मत मिले 31 मत रद्द हुए नोटा को 23 मत मिले| आरओ हिमांशु खुराना की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुए|