सराहनीय:- रानीखेत में छावनी परिषद ने निजी मद से बनाया सभागार

केआरसी कमांडेंट ने किया छावनी परिषद के नये सभागार हाल भवन का उद्घाटन रानीखेत सहयोगी:- छावनी परिषद पदेन अध्यक्ष व केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर…

IMG 20181010 WA0032

केआरसी कमांडेंट ने किया छावनी परिषद के नये सभागार हाल भवन का उद्घाटन

IMG 20181010 WA0032
रानीखेत सहयोगी:- छावनी परिषद पदेन अध्यक्ष व केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने छावनी परिषद के परिषद मद से निर्मित सभागार हाल भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर परिषद सीईओ ज्योति कपूर, उपाध्यक्ष मोहन नेगी सहित सदस्य व अनेक लोग उपस्थित थे।
छावनी परिषद पदेन अध्यक्ष व केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने बुधवार को परिषद कार्यालय के निकट परिषद के नव निर्मित सभागार हाल भवन का उदघाटन किया। परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उक्त भवन का निर्माण परिषद द्वारा अपने निजी मद से किया गया है।
इस मौके पर परिषद उपाध्यक्ष मोहन नेगी, परिषद सीईओ ज्योति कपूर, सभासद भुवन आर्या, संजय पंत, बिनोद कुमार, सुकृत साह, बिंदु रौतेला, केआरसी एडम कमांडेंट कर्नल एसएस शरहाडे, एमएच सीओ कर्नल हरीश सेठी, जीई एमईएस मेजर श्याम केएम सहित अनेक लोग थे।

IMG 20181010 WA0033