रानीखेत के बच्चों को मिला किड्स पार्क, कैंट प्रशासन ने रक्षा सम्पदा दिवस पर बच्चों को दिया तोहफ़ा पढ़ें पूरी खबर

ब्रिगेडियर राठौड ने किया छावनी परिषद के किडस एक्टिविटी पार्क का उदघाटन रानीखेत सहयोगी | रक्षा सम्पदा दिवस के अवसर पर केआरसी ब्रिगेडियर व छावनी…

ब्रिगेडियर राठौड ने किया छावनी परिषद के किडस एक्टिविटी पार्क का उदघाटन

photo -uttranews

रानीखेत सहयोगी | रक्षा सम्पदा दिवस के अवसर पर केआरसी ब्रिगेडियर व छावनी परिषद पदेन अध्यक्ष जीएस राठौड़ ने परिशद के किड्स एक्टिविटी पार्क का उदघाटन कर उसे बच्चों को समर्पित किया। पार्क को बच्चों के लिये आधुनिक सुविधाओं के साथ सुसज्जित किया गया हैं। जिसमें हैण्ड पैडल बोट, छोटी गाड़िया, मिक्की माउस सहित मनोरंजन के अनेक सुविधाये उपलब्ध हैं। समारोह के मध्य स्कूली बच्चो ने स्वच्छता समबंधी नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन किया गयां साथ ही परिषद द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के विविध प्रतियोगीताओ के विजेताओ को पुरस्कृत किया गया।
छावनी परिषद के तत्वाधान में रक्षा सम्पदा दिवस के अवसर पर रविवार को परिषद के आशियाना पार्क में आयोजित कार्यक्रम में केआरसी ब्रिगेडियर व परिषद पदेन अध्यक्ष जीएस राठौड ने किडस एक्टिविटी पार्क का उदघाटन करने के साथ ही छावनी की इस पहल का स्वागत करते हुवे आशियाना पार्क को और बेहतर बनाने के लिये सभी को बधाई दी। साथ ही उन्होंने परिषद द्वारा पर्यटन, स्वच्छता,सौन्दर्यकरण सहित अन्य गतिविधियों के किये जा रहे कार्याें की सराहना की। कार्यक्रम के मध्य उन्होने रक्षा सम्पदा दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। परिषद उपाध्यक्ष मोहन नेगी ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। सीईओ ज्योति कपूर ने अतिथियो का आभार व्यक्त करने के साथ ही कहा कि पार्क को छोटे बच्चो के लिये हैण्ड पैडल बोट, मिक्की माउस सहित मनोरंजन के अनेक साधन युक्त बनाया गया हैं। उन्होने कहा कि इससे बच्चो को अनेक सुविधये मिलने के साथ पर्यटन को भी बढावा मिलेगा। उन्होने कहा कि पार्क को और सुसज्ज्ति करने के साथ ही पर्यटन को बढावा देने के लिये रानीखेत में तीन चार स्थानो को चयनित कर विकसीत किया जायेगा। इस मौके पर परिषद के स्वच्छता पखवाडे का समापन समपन्न हुआ तथा और पखवाड़े में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं और परिषद के स्वच्छता समबंधी अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर परिषद उपाध्यक्ष मोहन नेगी, सीईओ ज्योति कपूर, सभासद भुवन आर्या, संजय पंत, बिंदु रौतेला, अर्चना पाठक, सुक्रत साह, ब्लाक प्रमुख रचना रावत, कर्नल हरीश सेठी, कर्नल एसएस करहाडे सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

photo -uttranews