रानीखेत: 6 महिने पूर्व हुआ था विवाह, अब एक साथ फंदे पर लटके मिले दम्पत्ति

Ranikhet: Marriage took place 6 months ago, now couple found hanging together अल्मोड़ा/रानीखेत: अल्मोड़ा में एक नव दंपत्ति एक साथ फंदे पर लटके मिले। युगल…

News

Ranikhet: Marriage took place 6 months ago, now couple found hanging together

अल्मोड़ा/रानीखेत: अल्मोड़ा में एक नव दंपत्ति एक साथ फंदे पर लटके मिले।


युगल की 6 माह पहले ही शादी हुई थी, मृतक युवक दीवाली की छुट्टियों पर घर आया था। घटना के वक्त पति पत्नी घर पर अकेले थे।


यह हैरान कर देने वाला मामला रानीखेत तहसील के महरखोला राजस्व क्षेत्र के ग्राम खुशहालकोट का है।


मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर कमल सिंह नेगी व उनकी पत्नी सरिता नेगी ने अपने कमरे के पंखे के कुंडे में दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में दंपति के अलावा कोई नहीं था।


उस समय कमल की मां बकरी चराने जंगल गयी थी। जबकि कमल के पिता इंद्र सिंह नेगी अपने बड़े बेटे के साथ लुधियाना हैं।


जानकारी के मुताबिक मृतक कमल सिंह नेगी बेंगलुरु मे प्राइवेट नौकरी करता था और दिवाली की पर घर आया था। इसी वर्ष मई माह ने उसकी शादी बेतालघाट ब्लॉक के सिमलखा गांव की सरिता से हुई थी।


बताया जा रहा है कि पति- पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। इधर सूचना के बाद मौके पर प्रभारी तहसीलदार रानीखेत रवि साह, नायब तहसीलदार प्रियंका घनसेला अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे। नायब तहसीलदार प्रियंका घनसेला ने बताया कि फिलहाल घटना की स्पष्ट वजह मालूम नहीं चल पाई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही सही वजह सामने आ सकेगी। पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद दोनो शवो को रानीखेत लाया जा रहा है। बुधवार को शवों का गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।