रानीखेत निरकोट निवासी गणेश ने मास्को में मचाया धमाल,देश व उत्तराखंड का नाम किया रोशन

रानीखेत निरकोट निवासी गणेश ने मास्को में मचाया धमाल,देश व उत्तराखंड का नाम किया रोशन

वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड

रानीखेत सहयोगी:- दिल्ली में स्थित डाबड़ी के 40 वर्षीय पावर लिफ्टर गणेश चंद पाठक ने वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर देशवासियों को गौरवान्वित किया है। मॉस्को में हुए टूर्नामेंट में गणेश ने देश की ओर से खेलते हुए 100 किग्रा वर्ग में कुल 490 किग्रा वजन उठाकर 17 देशों के खिलाड़ियों को मात देकर गोल्ड मेडल जीता।

वापसी के वक्त दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। गणेश मूलतः उत्तराखंड में रानीखेत के रहने वाले हैं, पहाड़ के इस लाल को मॉस्को में स्वर्ण पदक मिलने पर उनके पैतृक गांव निरकोट के साथ-साथ ही उत्तराखंड़ में खुशी की लहर है।