रानीखेत की सफल मातृ शक्ति ने किया बालिका इंटर कालेज में मॉ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण

रानीखेत। राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज में मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण नगर सहित आस पास क्षेत्र की सफल मातृ शक्ति द्वारा संयुक्त रुप…

IMG 20191206 WA0010 150x150 1

रानीखेत। राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज में मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण नगर सहित आस पास क्षेत्र की सफल मातृ शक्ति द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस मौके पर अतिथियो ने अपने समबोधन में कहा की ज्ञान की देवी मां सरस्वती का शिक्षा के क्षेत्र में विशेष महत्व है। इस मौके पर स्कूली बच्चो को विशेष भोज के तहत खीर खिलाई गयीं।

Breaking news : नैनीताल में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने रौद दिए 10 लोग, नशे में था ड्राइवर

नगर के राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज प्रांगण में विद्यालय प्रधानाचार्या नीलम नेगी द्वारा व्यक्तिगत रुप से लगायी गयी मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण शुक्रवार को समपन्न हुआ। जिसका अनावरण नगर सहित आस पास क्षेत्र की सफल मातृ शक्ति के रुप में पूर्व ब्लाक प्रमुख रचना रावत, नव निर्वाचित ग्राम प्रधान खन्या प्रिया, वाईस आफ रानीखेत की गायीका संगीता जोशी, पूर्व शिक्षिका मीना पांडे व बाईक राईडर उजजवला सती द्वारा संयुक्त रुप से किया गयां।

कल से शुरू हो रहा है Almora में बच्चों का vaccination , यहां बनाए गये है सेंटर,पढ़े पूरी खबर

इस मौके पर प्रधानाचार्या द्वारा व्यक्तिगत रुप से स्कूली बच्चो को विशेष भोज के तहत खीर खिलाई गयीं। कार्यक्रम का संचालन कर रही विद्यालय प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने कहा कि शिक्षा के राष्टीय प्रतिक चिन्ह मॉ सरस्वती की प्रतिमा को विद्यालय प्रांगण में लगाना उनका एक सपना था जो आज पुरा हो गया हैं। प्रतिमा लगाने का मुख्य उददेश्य क्षेत्र की प्रगती व बच्चो में मॉ सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा सब बना रहे। इसी उम्मीद से किया गया हैं। इससे पूर्व अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।


इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान खनिया राजेंद्र बिष्ट, प्रधानाचार्य शिशु मंदिर कृष्णानंद कांडपाल, स्कूली छात्राओ सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos