रानीखेत महाविद्यालय के मनीष अध्यक्ष व सुधांशु बने सचिव

रानीखेत सहयोगी। -स्वतंत्रता संगाम सेनानी जय दत्त वैला राजकीय पीजी कालेज रानीखेत में अध्यक्ष सहित दो पदो के लिये हुए मतदान के नतीजों में अध्यक्ष…

IMG 20190909 215534
IMG 20190909 215534

रानीखेत सहयोगी। -स्वतंत्रता संगाम सेनानी जय दत्त वैला राजकीय पीजी कालेज रानीखेत में अध्यक्ष सहित दो पदो के लिये हुए मतदान के नतीजों में अध्यक्ष पद पर मनी भैसोड़ा तथा कोाध्यक्ष में योगेश बिष्ट विजयी हुए। अध्यक्ष पद में मनी ने कड़े मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी बबली बिष्ट को 41 मतो से पराजित किया तथा कोषाध्यक्ष पद में योगेश बिष्ट ने भुवन सिंह बिषट को 21 मतो से हराया। वहीं उपाध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्षा सचिव, उप सचिव, विवि प्रतिनिधि, सांस्कृतिक सचिव व वाणिज्य संकाय पद के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित किये गये। जबकी कला व विज्ञान संकाय के पद प्रत्याशी नही होने के कारण रिक्त रहे। प्राचार्य डा. पीके पाठक ने परिणाम घोषित कर नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को शपथ दिलायी।
नगर के स्वतंत्रता संगाम सेनानी जय दत्त वैला राजकीय पीजी कालेज में सोमवार को छात्रसंघ के ग्यारह में से अध्यक्ष व कोाध्यक्ष सहित दो पदो के लिये हुवे मतदान उपरांत मतगणना कडी सुरक्षा के मध्य समपन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर मनी भैसोडा व बबली बिट के बीच कड़ा मुकाबला रहा। मनी ने 531 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी बबली को 41 मतो से पराजित कर विजय हासिल की। बबली को 490 मत मिले। कोाध्यक्ष पद के रोमांचक मुकाबला में योगेश बिट ने भुवन सिंह बिष्ट को 21 मतो से पराजित किया। योगेश को 516 तथा भुवन को 495 मत मिले। अध्यक्ष पद में 16 रदद व 5 नोटा तथा कोषाध्यक्ष में 26 रदद व 5 मत नोटा हुए। कालेज के 1846 मतदाताओ में से 1042 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जो कि कुल मत का 56.35 प्रतिशत था। मतगणना उपरांत प्राचार्य डा.पीके पाठक ने परिणाम घोात कर नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को शपथ दिलायी। प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव समपन्न कराने के लिये व्यापक सुरक्षा के इंतजाम करने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया था। प्राचार्य डा.पीके पाठक ने शांती पूर्ण चुनाव समपन्न कराने में दिये गये सहयोग के लिये सभी का आभार जताया।
इस मौके पर कालेज प्राचार्य डा.पीके पाठक, छात्र संघ प्रभारी डा. वाईसी सिंह, डा. कल्पना, डा. निधी पांडे, साह, डा. महिराज सिह, डा. मुकेश जोशी, डा. सुजय कुमार, डा. छाया चतुर्वेदी, प्रशासन की और से नायब तहसीलदार एचएस मेहरा, सीओ वीर सिंह,कोतवाल नारायण सिह, पुलिस बल सहित अनेक लोग मौजूद थें।

निर्विरोध चुने गये पदाधिकारी
उपाध्यक्ष -पूरन सिह, छात्रा उपाध्यक्षा- कोमल पंत, सचिव-सुधांशु भटट, उप सचिव- सुनील आर्या, विवि प्रतिनिधि-धनंजय बेलवाल, सांस्कृतिक सचिव-उमा पटवाल, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि -अखिलेश जोशी