रानीखेत (ranikhet)में जीडी बिड़ला स्कूल का जलवा, यशवर्द्धन ,हर्षित व मनस्विन जिले में टाँपर

Ranikhet

IMG 20200715 221715 scaled

GD Birla jalwa in Ranikhet, Yashvardhan, Harshit and Manasvin in topper in district

Ranikhet

रानीखेत सहयोगी, 15 जुलाई 2020- सीबीएसई दसवीं के परीक्षाफल मे रानीखेत(ranikhet) के बच्चों ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया .

जिसमें जीडी बिड़ला मैमोरियल स्कूल के यशवर्द्धन, मनस्विन साह , हर्षित जिले में टॉपर है चौथी टापर बियर शिवा अल्मोड़ा की छात्रा है.
जीडी बिड़ला मैमोरियल स्कूल चिलियानौला के प्रधानाचार्य आसिम अली ने बताया कि उन्होंने बताया विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा तथा में 32 बच्चों ने परीक्षा दी थी. तीनों टाँपरो के 487 अंक आए हैं.

IMG 20200715 221812 1

आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत (ranikhet)से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय की तनुजा कैड़ा ने 97.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया.वही शिशिर जोशी ने 95.2 प्रतिशत के साथ दूसरा व वंशिका ने 95 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने बताया कि 106 बच्चों ने परीक्षा दी. परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा.

जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत रानीखेत (ranikhet) से मिली जानकारी के अनुसार प्रेरणा तिलारा ने 94.8 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं पूर्णिमा ने 93 प्रतिशत व राहुल गोस्वामी 92.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया . प्राचार्या कंचन जोशी ने बताया कि परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा तथा 82 बच्चों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 81 पास हुए तथा एक की कंपार्टमेंट आयी है। 9 बच्चों ने हिंदी में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए.

Ranikhet

केंद्रीय विद्यालय रानीखेत (ranikhet)से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय की छात्रा गौरी मेहरा ने 96.2% प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं. वहीं हेमा ने 95.8 तथा खुशी ने 95.4 प्रतिशत अंक पाकर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है. विद्यालय प्रधानाचार्य एससी जोशी ने बताया परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा तथा 77 बच्चों ने परीक्षा दी थी.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, लिंक यहां दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw