नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष

नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष

रानीखेत सहयोगी – पर्यटन नगरी रानीखेत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने  पर सुभाष चौक में मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया.

नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जेपी नड्डा के नेतृत्व में संगठन मजबूती से काम करेगा तथा पार्टी 2022 के चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में एवं 2024  के लोकसभा चुनाव में केंद्र में  पुनः सत्ता में आकर अपनी सरकार बनाएंगे.


    इस मौके पर दीप भगत, मोहन नेगी, विनोद भार्गव, संजय पंत, श्रीमती सीमा जसवाल, अनु सोनकर, तनुजा शाह, दीप्ति बिष्ट, रमेश जोशी,   भुवन जोशी, धर्मेंद्र अधिकारी, शाहिद अली,कामरान कुरेशी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन चंदन भगत द्वारा किया गया.