ranikhet bjp candidate pramod nainwal campaign
रानीखेत,04 फरवरी 2022- रानीखेत से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।
नैनवाल अपने समर्थकों की टीम के साथ विधानसभा के गांव गांव घूम रहे हैं।
उनकी एक टीम ने क्षेत्र के पनयाली, पिलखोली, जैनोली चनोली में जनसभा को संबोधित कर मोदी-धामी सरकार के कार्यों व नीतियों के बारे में बताया ।
समर्थकों का कहना है कि इस दौरान प्रेम सिंह, जीवन सिंह, लाल सिंह, बच्ची सिंह , बालम सिंह, चन्दन आर्य, देव सिंह, माधव सिंह, राम सिंह समेत 100 से अधिक लोगो ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इधर नैनवाल व उनके समर्थकों की अन्य टीम ने नौला न्याय पंचायत के ग्राम केदार, पटियाचौरा में जन संपर्क किया, उनके समर्थकों ने बताया है कि इस दौरान 50 युवाओं व महिलाओं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली जिनमे, भीम सिंह नायक, ललित सिंह, शंकर राम, निर्मल सिंह, कैलाश सिंह , हुकुम सिंह, मनोज सिंह, आनंद सिंह , हीरा सिंह , शंकर सिंह, किशोर कुमार, दीपक सिंह , गोविंद सिंह, हरीश सिंह व समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर भाजपा के लिए वोट मांगे।