रानीखेत:: आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा भूमिका का एनडीए में चयन, विद्यालय में हर्ष का माहौल

रानीखेत:: आर्मी पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्रा भूमिका अधिकारी का राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए में ऑल इंडिया 58 वीं रैंक के साथ चयन होने पर…

Screenshot 2025 0413 151829

ऑल इंडिया 58 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन करने के साथ ही रचा इतिहास

रानीखेत:: आर्मी पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्रा भूमिका अधिकारी का राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए में ऑल इंडिया 58 वीं रैंक के साथ चयन होने पर परिवार सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। अपनी मजबूत इच्छाशक्ति, कड़ी मेहनत व अनुशासन के साथ यह लक्ष्य हासिल कर भूमिका ने न केवल अपने परिवार व स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि वह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं।
एपीएस शिक्षक ब्रिजेश जोशी ने उक्त जानकारी देते बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने भूमिका की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे स्कूल के लिए गर्व का क्षण है। विद्यालय प्राचार्य कमलेश जोशी ने कहा कि भूमिका ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं है। भूमिका के पिता नायब सूबेदार गुमान सिंह, वर्तमान में केआरसी रानीखेत में कुमाऊँ स्काउट्स यूनिट में सेवारत हैं तथा माता विमला अधिकारी गृहिणी हैं। अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय के अनुशासित वातावरण को देने वाली भूमिका द्वारा एक सफल एनसीसी कैडेट के रूप में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। एनसीसी में उनकी सक्रिय भागीदारी ने अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया, जो उनके एनडीए चयन में सहायक सिद्ध हुई।