Ranikhet:: Army Red Team dominated the 52nd Inter Service Cross Country
रानीखेत, 24 नवंबर 2021- सेना की 52 वीं इंटर सर्विस क्रास कंट्री चैम्पियनशिप दौड़ में आर्मी रेड टीम ने अपना दबदबा बनाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर आइएस साम्याल ने विजेता टीम के प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान करने के साथ ही प्रथम तीन स्थान पाने वाले धावकों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता में आर्मी ग्रीन टीम द्वितीय व नेवी टीम तृतीय स्थान पर रही। जबकी इंडियन एयर फोर्स की टीम ने चौथा स्थान पाया। प्रतियोगिता में कुल चार टीमो के 23 धावकों ने हिस्सा लिया।
Ranikhet में केआरसी के सोमनाथ मैदान में बुघवार को आयोजित सेना की 52वीं इंटर सर्विस क्रास कंट्री चैम्पियनशिप 2021-22 प्रतियोगिता के धावकों को बतौर मुख्य अतिथि केआरसी कमाडेंट ब्रिगेडियर आइएस साम्याल ने प्रातः सात बजे झंडी दिखाकर रवाना किया।
सोमनाथ मैदान से कालिका व वापसी मैदान तक समपन्न हुई दस किमी दौड़ में अपना दबदबा बनाते हुवे आर्मी रेड टीम ने बारह अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही आर्मी ग्रीन टीम 29 अंक पाकर द्वितीय, नेवी की टीम 49 अंको के साथ तृतीय तथा इंडियन एयर फोर्स की टीम 78 अंक हासिल कर चौथे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता मे कुल चार टीमों के 23 धावकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथी केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर आइएस साम्याल ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करने के साथ ही प्रथम तीन स्थान पाने वाले व्यक्तिगत प्रतिभागीयो को पुरस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम मे केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर आइएस साम्याल सहित सैन्यधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।