Rangoli competition organized in KV Almora
अल्मोड़ा, 12 जून 2023- केन्द्रीय विद्यालय अल्मोड़ा (KV Almora)में G-20, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता पर आधारित जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत र्ंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में 1 जून से 15 जून 2023 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य बी. राम ने बताया कि 09 जून को G-20 पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस रंगोली के माध्यम से G20 के लोगो (logo)और इसमें सम्मिलित देशों के झंडो को दर्शाया गया । इस गतिविधि में कक्षा 9 एवं 10 के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रधानाचार्य बी. राम, गौरव जैन,शिल्पा जोशी, एवं शालिनी जोशी के निर्देशन में बच्चों ने उत्कृष्ट रंगोली बना कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।