रामनगर में बसंतोत्सव में झूमा सारा शहर, नगर में निकाली आकर्षक झांकी

रामनगर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसन्तोत्सव पर्व की धूम । यहाँ पर्वतीय सांस्कृतिक परिषद द्वारा बसन्तोत्सव के आयोजन के तहत आज…

रामनगर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसन्तोत्सव पर्व की धूम । यहाँ पर्वतीय सांस्कृतिक परिषद द्वारा बसन्तोत्सव के आयोजन के तहत आज पूरे शहर में धूमधाम के साथ झांकी निकाली गई। जिसमे पर्वतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी। तीन दिनों तक आयोजित होने वाल्व इस पर्व की शुरुआत कल ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन से हुई। जिसमें दर्जनों महिलाओं, व स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। उनमे अपनी संस्कृति के प्रति भरपूर उत्साह दिखाई दिया। आज पूरे नगर में झांकी का आयोजन हुआ। इस दौरान सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष दिनेश हरबोला, दीप जोशी, प्रकाश चंद्र पांडे,कमल बेलवाल, दिनेश सत्यवाली,अमित लोहनी, भावना भट्ट, रेवती सुंदरियाल, मंजू बेलवाल, मुख्य रूप से शामिल थे।