रामनगर सहयोगी:-श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत आज दूसरे दिन भी रामनगर के सभी बैंक, बीमा कंपनियों के कार्यालय डांक घर पूर्णतः बंद रहे। हड़ताली कर्मियों व मजदुरो ने एलन विरोध जताते हुए केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में नारे लगाए तथा जलूस निकाला लखनपुर चुंगी से शुरू हुए जुलुश में श्रम कांनूनो का संशोधन वापस लिए जाने,पेंशन की बहाली,डेल्टा फेक्ट्री के मजदूरों का हक न छिनने के नारे लगाए जा रहे थे।
photo -uttranews
अंत मे श्रम विभाग होते हुए आंदोलनकारियों ने सभा की जिसमे मुख्य रूप से मनमोहन अग्रवाल, प्रभात ध्यानी , मुनीश कुमार, नवेन्दु मठपाल, जीसी मन्दोलिया ग्रीश आर्य,आनंद नेगी,ललिता रावत सहित काफी संख्या में श्रमिक व ट्रेड यूनियनों से जुड़े लोग शामिल थे।