रामनगर में बही पर्यटकों की कार,दो महिलाओं की मौत,एक लापता

यहां देखें वीडियो रामनगर सहयोगी- दिल्ली से आए पर्यटकों की इनोवा कार धनगड़ी के पास नाले में बह गयी। इस दुर्घटना में दो महिलाओं की…

यहां देखें वीडियो

रामनगर सहयोगी- दिल्ली से आए पर्यटकों की इनोवा कार धनगड़ी के पास नाले में बह गयी। इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि कार सवार एक व्यक्ति लापता है। सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास धनगढ़ी के पास हुई। बताया जा रहा कि कार में 8 लोग सवार थे। धनगढ़ी नाले में तेज बहाव के साथ कार बह गयी। आनन-फानन में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव व राहत कार्य में जुट गई। कार में सवार दो महिलाओं सीता गर्ग पत्नी सुधीर गर्ग तथा रचना केडिया पत्नी विकास केडिया की मौत हो गई जबकि विकास लापता है। ये सभी लोग नई दिल्ली शास्त्री नगर के रहने वाले हैं जो घूमने के लिए मरचूला जा रहे थे। कार सवार अन्य लोगों के नाम सुधीर गर्ग अर्पिता गर्ग, सुहानी केडिया तथा वान्या अग्रवाल के अलावा चालक सोनू हैं ये लोग सुरक्षित हैं। लापता विकास की तलाश जारी है।