गर्जिया मन्दिर घूमने आये युवक की कोसी में डूबने से मौत

रामनगर सहयोगी:- रामनगर के गर्जिया मंदिर घूमने आये काशीपुर निवासी युवक की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई| जानकारी के अनुसार संदीप रावत…

IMG 20190706 WA0121

रामनगर सहयोगी:- रामनगर के गर्जिया मंदिर घूमने आये काशीपुर निवासी युवक की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई|
जानकारी के अनुसार संदीप रावत अपने दो अन्य दोस्तो के साथ गर्जिया मन्दिर घूमने आए थे। जहां झूला पुल के पास तालाब में नहाने गए थे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई। उसके साथ दो अन्य युवक सचिन नेगी व शिवम रावत भी थे। पुलिस ने शव निकाल लिया है जिसका काल पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।