रामनगर में ढ़ेला नदी में बही कार, नौ लोगों के बहने की सूचना

ramnagar news रामनगर, 08 जुलाई 2022- रामनगर में ढ़ेला नदी में एक कार बह गई। प्राथमिक सूचना के अनुसार कार अर्टिगा थी और बताया जा…

IMG 20220708 WA0002

ramnagar news

रामनगर, 08 जुलाई 2022- रामनगर में ढ़ेला नदी में एक कार बह गई।

प्राथमिक सूचना के अनुसार कार अर्टिगा थी और बताया जा रहा है कि इसमें 9 लोग सवार थे, सुबह 5 बजे की यह घटना बताई जा रही है। जानकारी अनुसार एक बच्ची को सकुशल बचा लिया गया है।

रामनगर में ढ़ेला नदी में बही कार, नौ लोगों के बहने की सूचना
रामनगर में ढ़ेला नदी में बही कार, नौ लोगों के बहने की सूचना

जानकारी अनुसार 4 शव निकाल लिए गए हैं। कार में अभी भी 5 के और फंसे होने की बात बताई जा रही है। जिन्हें निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। कार बुरी तरह से फसी हुई है। यह पंजाब के पर्यटक बताए जा रहे हैं।

शुक्रवार की सुबह ग्राम ढेला के समीप स्थित बरसाती नाले में पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई।


9‌ लोग कार के साथ ही बह गए जबकि एक महिला किसी तरह बचने में कामयाब रही। जिसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में 9 की मौत हो गई।


आपको बता दें कि गुरुवार की देर शाम ग्राम ढेला में स्थित एक रिसोर्ट में रुके हुए थे तथा शुक्रवार की सुबह यह सभी 10 लोग वापस जा रहे थे इसी बीच ढेला में बरसाती नाले में पानी का बहाव अचानक बढ़ने के कारण यह कार पानी में बहते हुए नीचे गिर गई।


कार में सवार एक महिला किसी तरह बाहर निकल कर सड़क पर पहुंची और उसने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तो वही कॉर्बेट पार्क के ढेला पर्यटन जोन में पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले कई जिप्सी चालक भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नीचे गिरी कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया।


तब तक यह लोग 4 लोगों के शव ही निकाल पाए जबकि 5 गाड़ी के अंदर ही फंस गए।


गाड़ी में फंसे पांचों शवो को कई घंटों की मशक्कत के बाद गाड़ी के दरवाजे तोड़ने व काटने के बाद बाहर निकाला गया इस दुर्घटना में 6 महिलाएं व तीन पुरुषों की मौत हो गई ।


घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम गौरव चटवाल, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी के साथ ही दमकल विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही हैं ।

मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
वही आपको बता दें कि आज इतनी बड़ी दुर्घटना में मौके पर संसाधनों की भी भारी कमी देखने को मिली जिस पर कई ग्रामीणों ने रोष भी व्यक्त किया है‌ । दुर्घटना में घायल महिला का नाम नाजिया बताया जा रहा है प्रशासन घटना की जानकारी लेने में जुटा हुआ है।