Ramnagar:: धनगढ़ी नाला उफान पर, सावधान रहने की अपील

Ramnagar:: Dhangarhi drain on the boom

Ramnagar

Ramnagar:: Dhangarhi drain on the boom, appeal to be careful

रामनगर,18 अक्टूबर 2021- लगातार हो रही बारिश की बीच भूस्ख्लन और नदियों के उफान पर आने ​का सिलसिला शुरू हो गया है।


रात से हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। रामनगर( Ramnagar ) के राष्ट्रीय राज मार्ग 309 में गर्जिया पुलिस चौकी से आगे मौहान के बीच में पनोद व धनगढ़ी के नालें अपने उफान में है ।

see video here

जिसके कारण राज मार्ग पूर्ण रूप से बाधित है। वही पुलिस ने पहाड़ो को जाने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि उपरोक्त रूट से आने वाले यात्री अपने वाहन को किसी सुरक्षित स्थान पर रोकने का कष्ट करें। पनोद व धनगढ़ी नाला आने से यातायात बन्द हो गया है।

http://गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी को फोन कर लिया हालात का जायजाhttps://www.uttranews.com/home-minister-amit-shah-called-cm-dhami-to-take-stock-of-the-situation/