Ramnagar— Dead body of a youth who went to birthday part
रामनगर (Ramnagar) (नैनीताल), 25 दिसंबर 2020
नैनीताल जिले के रामनगर (Ramnagar) में बर्थडे पार्टी में गए एक युवक का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के शरीर में चोट के निशान आए हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
रामनगर (Ramnagar) के कंचनपुर रामनगर निवासी इंदर जोशी (25) पुत्र पीतांबर दत्त जोशी बीती रात दोस्तों के साथ गांव के ही एक ढाबे में बर्थडे की पार्टी मना रहा था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर आज सुबह परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो ढाबे से करीब 50 मीटर दूरी पर युवक का अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था।
बैठकी होली(Baithaki holi )- कुमाँऊं में सजने लगी होली की महफिलें
परिजनों ने किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद सीओ पंकज गैरोला ने चिकित्सालय पहुंचकर शव का निरीक्षण किया। उसके पीठ, कमर में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने 4 युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
इधर मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सीओ पंकज गिरौला ने बताया कि मृतक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।