लड़की ने युवक को बुलाया गली में और घोंप दिया चाकू,पूछताछ में पता लगा चौंकाने वाला कारण

रामनगर सहयोगी : क्षेत्र के हनुमान गढ़ी मुहल्ले में चाकूबाजी के मामले में लड़की द्वारा चाकू मार कर फॉरेस्ट कंपाउंड निवासी युवक को घायल कर…

रामनगर सहयोगी : क्षेत्र के हनुमान गढ़ी मुहल्ले में चाकूबाजी के मामले में लड़की द्वारा चाकू मार कर फॉरेस्ट कंपाउंड निवासी युवक को घायल कर दिया |
पूछताछ में युवक ने बताया कि लड़की ने मोबाइल पर कॉल करके उसे मौके पर बुलाया,
वहां पहुंचा तो लड़की एक अन्य लड़की और दो लड़कों के साथ वहां पर थी ।फिर उस पर चाकू से वार कर दिया।
लड़के को चाकू मारने वाली लड़की से भी पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि लड़का उसे पहले से ही बार बार फोन करके परेशान कर रहा था इसलिए लड़के को सबक सिखाने की लिए उसे प्यार से मौके पर बुलाया और चाकू मार कर घायल कर दिया।
पुलिस ने मौके पर ही लड़की से चाकू बरामद किया है।लड़की द्वारा अपना पक्ष रखने के बाद पुलिस ने लड़के को हिरासत में लियाहै। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है |