रामनगर में सुबह के समय हुई दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। घटना शनिवार सुबह 7 बजे के आसपास की हैं, यहां शिवलालपुर चुंगी पर कार ने बाईक को टक्कर मार दी।
टक्कर में बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक मोनू सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर रहा था कि काशीपुर की ओर से आ रही कार संख्या आरजे 14सीएम 5222 ने उसे टक्कर मार दी, कार किनारे में दीवार से जा टकरायी। टक्कर में मोनू बाईक के साथ घिसटता हुआ आगे दीवार में जा धंसा।
टक्कर में मोनू नामक श्रमिक घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे ब्रिजेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक से टकराने वाली राजस्थान नंबर की कार में सवार लोग काशीपुर क्षेत्र के व्यापारी बताए जा रहे हैं, फिलहाल युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।दुर्घटना में एक व्यापारी को भी चोट लगी है, उसकी हालत ठीक बतायी जा रही हैं।