महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक रामनगर शाखा ने किया याद

रामनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म तिथि पर अर्बन बैंक रामनगर शाखा ने उन्हे याद किया। सर्वप्रथम बैंक के…

jhandarohan karte almora urban co opreative bank branch ramnagar ke manager

रामनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म तिथि पर अर्बन बैंक रामनगर शाखा ने उन्हे याद किया। सर्वप्रथम बैंक के शाखा प्रबंधक मोहन सिंह मेहरा ने झंडारोहण किया इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर फूल माला अर्पित कर दोनो महापुरूषों को याद किया गया।  इस मौके पर लोगों ने दोनो नेताओं के जीवन व उनके द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान के संघर्षों पर चर्चा करते हुए देश व समाज की उन्नति का संकल्प लिया। इस दौरान बैंक कर्मचारी व नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी भी उपस्थित थे।

almora urban co opreative bank ramnagar me gandhi jayanti par aayojit hue karktram